Udhaipur Crime: उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर सोमवार ( 29 जनवरी 2024) देर रात दो बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित युवक को गंभीर चोट आई है. वहीं, पीड़ित की पुकार पर मदद के लिए आई भीड़ ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर खूब पीटा. साथ ही बदमाशों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर मौजूद भीड़ ने बदमाशों को पकड़ कर पीटा
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सूरजपोल चौराहा रोड़ के रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हुए आ रहे दो बदमाशों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. ऐसे में जब पीड़ित ने मदद की गुहार लगाई, तो कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित की मदद की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बदमाशों पकड़ लिया और खूब पीटा. इसके बाद जिस बाइक से बदमाश आए थे उसे भी जला दिया. वहीं, घटना की जानकारी पर सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले शांत कराया. 



मामले की जांच में जुटी पुलिस 
पीड़ित सूरज सिंह राव ने बताया कि वह हाथीपोल की ओर से आ रहा था. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे दो बाइक सवारों ने उस पर हमला कर दिया. हमले पीड़ित सूरज के हाथ आदि जगहों पर खरोच आई है. वहीं, मौके पर जुटे लोगों ने बदमाशों की जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपोल पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-