उदयपुर मर्डर केस: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- पुलिस और सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है
पूनिया ने कहा कि मौजूदा हालातों में राजस्थान में पुलिस और सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने चिकित्सा मन्त्री परसादीलाल मीणा के बयान की भी निन्दा की.
Jaipur: उदयपुर हत्याकांड की जांच में अब एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऐजेंसी भी सक्रिय हो चुकी है. इस बीच बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि एनआईए या केन्द्र की किसी भी जांच ऐजेन्सी की एन्ट्री तभी होती है जब स्थानीय पुलिस, प्रशासन और सरकार नाकाम हो जाती है.
पूनिया ने कहा कि मौजूदा हालातों में राजस्थान में पुलिस और सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने चिकित्सा मन्त्री परसादीलाल मीणा के बयान की भी निन्दा की. पूनिया ने कहा कि चिकित्सा मन्त्री मामले को गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि देश में जो हो रहा है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है!
बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि इस घटनाक्रम की विस्तार से जांच होगी तो इसके तार काफी दूर तक जुड़ सकते हैं. पूनिया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार तुष्टिकरण कर रही है और अपराधियों को सहूलियत देने के कारण ही प्रदेश में पुलिसिंग सिस्टम कमजोर हुआ है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें