Udaipur: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी गई है. पूरे देश में इस घटना का विरोध किया जा रहा है. घटना के बाद प्रदेश में इंटरनेट की सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही कुछ इलाकों  में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने घटना का विरोध किया और प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के सपोर्ट में टेलर कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद मंगलवार शाम को कन्हैयालाल की बीच बाजार में हत्या कर दी गई. घटना का विरोध करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''भयभीत...उदास...नाराज.''



'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है. जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं.''



सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. दोषियों पर कानून द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तुरंत दंडित किया जाना चाहिए.''



 


बता दें कि कुछ समय पहले नुपुर शर्मा ने पैंगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनके बयान पर खूब हंगामा हुआ. हालांकि उसके बाद उन्हें बीजेपी प्रवक्ता के के पद से हटा दिया गया था, और उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था.


अभिनेत्री स्वारा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' निंदनीय और निंदनीय.. अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध.. अन्यायपूर्ण!''



 


वहीं अपने बेबाक बयानों से पहचान रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. कंगना ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, '' नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारे  दुकान में घुसे और नारे लगाने लगे.''


ये था मामला


बता दें कि उदयपुर में युवक पर धारदार हथियारों से तबाड़तोड़ हमला किया गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला मालदास स्ट्रीट इलाके का है. शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की थी.