Udaipur News: वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में BJP की जन आक्रोश यात्रा की महासभा का आयोजन
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे रहे और प्रदेश में जंगल राज पनप गया.
Udaipur News: वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा की महासभा के आयोजन किया गया.महासभा को सम्बोधित करने के लिए प्रदेश अरुण सिंह पहुंचे. इस मौके पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर प्रभारी हिम्मतसिंह झाला, जिला प्रमुख ममता कुंवर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चार साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार पूरे तरह फेल साबित हुई है. सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे रहे और प्रदेश में जंगल राज पनप गया. उन्होंने आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. वही सांसद जोशी और विधानसभा प्रभारी ने लोगों को आगामी चुनाव के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलने का दावा किया.