Udaipur News: उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बीते दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, पुलिस ने अपनी कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उनकी एक कार से 12 बोर की एक बंदूक, दो पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुखेर थाना क्षेत्र में फूलों की घाटी के पास एक कार में 3 लोग किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस पर डीएसटी और सुखेर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.


टीम ने घेरा डालकर तीनों युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें हथियार मिले. जिसके बारे में वे काई ठोस जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने दलपत सिंह, अनिल और भंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने किसी वारदात को अंजाम देने की बात का स्वीकार किया है. पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.