Udaipur News: राजस्थान में खुले बोरवेल और ट्यूबवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने महत्वपूर्ण पहल की है. जिसको ध्यान में रखते हुए SDRF ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह भी पढ़ें- राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे पहुंची महाकुंभ, परिवार संग संगम में लगाई डुबकी


इस हेल्पलाइन के जरिए नागरिक खुले बोरवेल की सूचना सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं. सूचना मिलने के बाद SDRF स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे बोरवेल बंद कराने की कार्रवाई करेगा.



पिछले कुछ समय से बढ़ी बोरवेल में गिरने की घटनाएं


आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ समय से बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसी घटनाओं में पुलिस और प्रशासन हर संभव कोशिश करके बच्चों को बचाने का काम करती है. 



लेकिन इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस पहल का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और लोगों को जागरूक करना है, ताकि खुले बोरवेल के खतरे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.


जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश


बता दें कि उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों और तहसीलदारों को आदेश जारी कर दिया है. 



इस आदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस हेल्पलाइन के बारे में जागरूक करने को कहा गया है. साथ ही ये भी कहा गया कि SDRF के जरिए से मिलने वाली जानकारी के आधार पर खुले बोरवेल को तुरंत बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.


 हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना


यदि किसी नागरिक को अपने क्षेत्र में कहीं पर भी खुला बोरवेल दिखे, तो उसकी पूरी जानकारी व फोटो के साथ हेल्पलाइन नंबर 0141-2759903 या व्हाट्सएप नंबर 8764873114 पर सूचना दें. सूचना मिलते ही SDRF संबंधित पुलिस या प्रशासन को सूचित कर बोरवेल बंद कराने का कार्य शुरू करेगा.