उदयपुर में मेल स्कूल टीचर ने छात्रा के नोंचे बाल, डायन बोलकर निकाला बाहर
Udaipur News: उदयपुर के झाड़ोल के विद्यालय में एक स्कूल टीचर ने आठवी कक्षा की छात्रा के साथ मारपीट करते और बाल नोचते हुए विद्यालय से बाहर निकाल दिया
Udaipur News, उदयपुर: देश मे जहां बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के संदेश दिए जा रहे हैं, वहीं झाड़ोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़ा के अध्यापक सुंदर लाल पर एक आठवी कक्षा की बच्ची ने मारपीट, बाल नोचने और डायन बताकर स्कूल से भागने का आरोप लगाया है.
विद्यालय में हुई घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने झाड़ोल डिप्टी जितेंद्र सिंह से लिखित शिकायत कर आरोपी अध्यापक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं, डिप्टी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ओंगणा थानाधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढे़ंः कामां: कट्टे की नोक पर 'शाहरूख' के बेटे ने किया महिला से दुष्कर्म, परिवार को भी पीटा
जानकारी के अनुसार, लड़की के शरीर में किसी बीमारी की वजह से वाइब्रेशन होता रहता था, जसको लेकर अध्यापक ने भूत-प्रेत का साया बताकर पहले लड़की के बाल खींचकर मरपीट की बाद में डायन बताकर स्कूल से निकल जाने का कहा गया. पूरे मामले पर आज ओंगणा थानाधिकारी जांच करेंगे.