Udaipur News: लोकार्पण करने गए मंत्री बाबूलाल खराड़ी,बिना फीता काटे लौटे
Udaipur News:राजस्थान के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज झाडोल के फलासिया दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री खराड़ी को करीब 11 करोड़ के नवनिर्मित भवन खेराड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया का लोकार्पण करना था.
Udaipur News:राजस्थान के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज झाडोल के फलासिया दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री खराड़ी को करीब 11 करोड़ के नवनिर्मित भवन खेराड व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया का लोकार्पण करना था, पर ठेकेदार कंपनी द्वारा नवनिर्मित भवन को विभाग के हैंडओवर नहीं करने के कारण बिना फीता काटे मंत्री को बैरंग ही लौटना पड़ा.
स्वास्थ्य केंद्र फलासिया का लोकार्पण करना था
इस दौरान मंत्री खराड़ी ने वहां मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र की सभी जायज मांगों पर लोकसभा चुनाव के बाद शीघ्र काम शुरू किया जाएगा. वहीं फलासिया पंचायत समिति परिसर में नवनिर्मित अंबेडकर भवन का लोकार्पण कर मंत्री सीधे उदयपुर के लिए रवाना हो गए.
यह रहें मौजूद
कार्यक्रम के दौरान फलासिया विकास अधिकारी अशोक डिंडोर, भाजपा के सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत, सांसद उदयपुर अर्जुन लाल मीणा ,पूर्व भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार ,भोपाल सिंह शक्तावत, सहित कई विभाग के अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:Jhunjhunu News: साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम,SP राजर्षि राज वर्मा करेंगे स्पेशल टीम का गठन
यह भी पढ़ें:Jhunjhunu News:एक्शन मोड में आयुक्त अनिता खीचड़,शहर का किया दौरा,अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के दिए निर्देश