Udaipur News: जेष्ठ पूर्णिमा के मौके पर भगवान जगदीश को कराया गया 501 लीटर दूध के साथ स्नान, जानिए क्या है मान्यता
Udaipur News: स्नान के बाद भगवान को अगले 15 दिनों तक काढ़े का भोग लगाया जाता है. उदयपुर के जगदीश मंदिर में यह परंपरा सैकड़ो वर्षों से निभाई जा रही है.
Udaipur News: उदयपुर के जगदीश मंदिर में भी जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर आज जेष्ठ पूर्णिमा के मौके पर भगवान जगदीश को 501 लीटर दूध के साथ स्नान कराया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ भगवान की स्नान यात्रा करीब दो घण्टे तक चली. इन दौरान दूध और पन्चामृत से भगवान जगदीश का अभिषेक किया गया और फिर 108 घड़ों से भगवान को स्नान कराया गया.
दरअसल से मान्यता है कि भगवान को जेष्ठ महीने की गर्मी सहन नहीं होती. इसी वजह से उन्हें यह खास स्नान कराया जाता है. इस स्नान के बाद भगवान को अगले 15 दिनों तक काढ़े का भोग लगाया जाता है. उदयपुर के जगदीश मंदिर में यह परंपरा सैकड़ो वर्षों से निभाई जा रही है.
पढ़िए उदयपुर की एक और खबर
अक्सर आपने सुना होगा कि बच्चे बाहर से ज्यादा घरों में महफूज रहते हैं लेकिन राजस्थान के उदयपुर से ऐसी रोंगटे खड़े कर देने वाली एक खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपका सगे रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा. दरअसल यहां पर पुलिस ने 35 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपनी 18 महीने की भतीजी के साथ रेप किया.
जानकारी के अनुसार, बच्ची खून से लथपथ हालत में घर के आंगन में मिली. इसके बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि यह घटना ग्रामीण थाना क्षेत्र की है.
बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं. 13 जून को माता-पिता मजदूरी पर गए थे और अपनी 18 महीने की बच्ची को उसके बुआ के घर पर छोड़ दिया था. बुआ घर पर बच्ची की देखभाल भी कर रही थी और अपने जानवरों का भी ध्यान रख रही थी. कुछ देर में जब बुआ बकरियों को पानी पिलाने के लिए गई तो उसने 18 महीने की बच्ची को घर के आंगन में पेड़ के नीचे खेलने के लिए बिठा दिया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची के घर की कुछ ही घर दूर रहने वाला उसका फूफा भी दोपहर में ही घर पर आ गया. वह शराब के नशे में धुत्त था. बच्ची को अकेला पाकर उसने गोद में उठाया और कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद करके घिनौना काम किया. मामले की जांच की जा रही है.