Udaipur News : उदयपुर में सवीना थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्यवाही में अपहरण कर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा का खुलासा करते हुए सवीना थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि 4 मार्च को श्यामपुरा झाडोल निवासी मुकेश कुमार मीणा ने सवीना थाने में अपने साथ हुई अपहरण और लूट की रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने बताया कि आरोपी भगवती लाल पटेल और शादाब शाह उसे मेलडी माता से बरकत कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बुलाया और अपने अन्य साथियों के साथ उसे कार में डालकर ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों ने पीड़ित का उसकी ही कार में अपहरण किया और 35 हज़ार रुपये मोबाइल से ट्रांसफर कर लिए. बाद में आरोपी भगवतीलाल और शादाब पीड़ित से 1 लाख रुपये की डिमांड करने लगे. पैसा नहीं होने पर आरोपियों ने हिरण मगरी ले जाकर उसकी कार का गिरवी नामा लिखवाया और बाद में उसे पारस छोड़कर भाग गए. आरोपियों द्वारा पैसा और गाड़ी ले जाने के बाद लगातार एक लाख की डिमांड की जा रही थी. पीड़ित मुकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.


पुलिस ने अपनी कार्यवाही के दौरान सवीना निवासी शादाब शाह, भगवती लाल पटेल के साथ परमजीत सिंह राठौड़ उर्फ बाली, गुलशन कुमार डामोर और लोकेश मेघवाल उर्फ हरकत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने पीड़ित की कार भी जब्त की है. आपको बता दें कि अभियुक्तों में से एक शादाब सवीना थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाश होने के साथ ही लूटपाट, मारपीट, लूट और डकैती के कुल 14 मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें..


Rajasthan : सचिन पायलट के सामने बोली वीरांगनाएं, गोली मार दो हमको, प्रियंका गांधी से मिलने पर अड़ी


होली में लड़कियां बन गए नागौर के लड़के, पैरों में घूंघरू, कमरबंद पहने जमकर लगा रहे ठुमके