उदयपुर : राजकुमारी सुदर्शना से 3 साल पहले शादी, विक्रमादित्य का मुस्लिम लड़की से अफेयर, जानिए पूरी कहानी
Sudarshana Chundawat and Vikramaditya Singh Controversy: सुदर्शना सिंह राजसमंद की आमेट रियासत की राजकुमारी है. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश के बुशहर राजघराने से है. 3 साल पहले यानि 8 मार्च 2019 को हुई शादी अब टूटने की कगार पर है. पढ़िए पूरी कहानी
Sudarshana Chundawat and Vikramaditya Singh Controversy: राजसमंद की आमेट रियासत की राजकुमारी सुदर्शना सिंह चूंडावत की 3 साल पहले 8 मार्च 2019 को विक्रमादित्य सिंह से शादी हुई थी. विक्रमादित्यसिंह का हिमाचल प्रदेश के बुशहर राजघराने से ताल्लुक है. तीन साल पहले हुई उदयपुर के कनोता गढ़ पैलेस में शादी हुई तो कई VIP और VVIP मेहमान शामिल हुए थे. विक्रमादित्य हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे है. उनकी मां प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंडी लोकसभा सीट से सांसद है. लेकिन तीन साल में ही ये शादी टूटने की कगार पर आ गई.
उदयपुर की कोर्ट ने विक्रमादित्य और उनकी मां प्रतिभा सिंह दोनों को समन भेजा है. सुदर्शना ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके मुताबिक विक्रमादित्य का चंडीगढ़ की रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा है. उस लड़की का नाम अमरीन है. उससे शादी की तैयारी भी हो रही है. विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र ( पूर्व मुख्यमंत्री ) जब जिंदा थे तभी इस अफेयर का पता चल गया था. वीरभद्र ने उस समय अपने बेटे पर बेहद गुस्सा हो गए थे. लड़की से दूर रहने की नसीहत देते हुए प्रोपर्टी से बेदखल करने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें- कंबल वाले बाबा के पास इलाज के लिए आए दिव्यांग का झाड़ियों में पड़ा मिला शव, सनसनी
सुदर्शना का आरोप है कि विक्रमादित्य जब तक वीरभद्र सिंह जिंदा थे तब तक चुप रहे. इतना ही नहीं, उसने अपनी सास प्रतिभा सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है. कहा कि जब सास को इस अफेयर के बारे में बताया तो उसने कहा कि हमनें तो तुम्हारी शादी भी एक पंडित के कहने पर कराई थी. पंडित ने कहा था कि विक्रमादित्य की अगर अमरीन से शादी हुई तो उसकी मौत हो जाएगी. इसलिए पहले एक दूसरी लड़की से शादी करनी पड़ेगी. और बाद में तलाक लेकर अमरीन से शादी करनी होगी.
प्रेमिका के साथ मिलकर ड्रग्स दिया
सुदर्शना ने FIR में ये भी आरोप लगाया है कि विक्रमादित्य ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसे ड्रग्स दिया जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती गई. वीरभद्र सिंह ने जिंदा रहते जब शादी का विरोध किया तो विक्रमादित्य उस लड़की के घर गए और उसके पिता से वादा किया कि वीरभद्र सिंह की डेथ के बाद अमरीन से शादी करेंगे. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि शादी के करीब एक साल बाद उसे वापिस ससुराल भेज दिया. बाद में अप्रैल 2021 में सास प्रतिभासिंह और पति विक्रमादित्य उदयपुर आए और दहेज के रुप में 10 करोड़ रुपए की मांग की.
लोकलाज के डर से ससुराल गई
8 जुलाई 2021 को वीरभद्र सिंह का निधन हुआ. लोकलाज के डर से वो वापिस ससुराल गई. लेकिन 15 दिन के अंदर वापिस आना पड़ा. सुदर्शना और विक्रमादित्य की शादी वीरभद्र सिंह ने ही कराई थी. इसलिए जब तक वो जिंदा थे तब तक मजबूरी में विक्रमादित्य सिंह चुप रहे. क्योंकि वीरभद्र ने पुत्र को साफ कह दिया था कि अगर सुदर्शना से शादी तोड़कर अमरीन से की तो संपत्ति से बेदखल कर देंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, 73 लाख उपभोक्ताओं को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, सरकार पर 2170 करोड़ का भार