उदयपुर: पानी सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला, अधिकारी हुए कैद
Udaipur: उदयपुर के निकटवर्ती शोभागपुरा क्षेत्र में समय पर पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
Udaipur: उदयपुर के निकटवर्ती शोभागपुरा क्षेत्र में समय पर पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय को ही ताला जड़ दिया, जिससे जनप्रतिनिधि और अधिकारी वहां कैद हो गए.
जानकारी के अनुसार गुरूवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई थी, जिसमें संबंधित विभागों के अलावा जलदाय विभाग के कर्मचारी जेईन भी आए थे. इसी दौरान वहां महिलाएं भी आ धमकी और महिलाओं गांव में नियमित और पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं होने पर आक्रोश जताया, लेकिन अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जबाव नहीं मिलने से ग्रामीण महिलाएं खफा हो गई.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में डॉक्टर बनने का सपना हुआ महंगा, पिछले साल के मुकाबले 10% तक बढ़ी मेडिकल फीस
इसलिए उन्होंने पंचायत कार्यालय के बाहर ताला ठोक दिया, इससे जनसुनवाई में मौजूद जनप्रतिनिधियों के अलावा बीडीओ और जेईन भी वहां कैद हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत किया गया.
खबरें और भी हैं...
Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां
अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे
अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल