विश्व संगीत दिवस पर संगीत प्रेमियों को वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 की सौगात
विश्व संगीत दिवस पर हिंदुस्तान जिंक ने संगीत प्रेमियों को वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में बड़ी सौगात दी.
Udaipur: विश्व संगीत दिवस पर हिंदुस्तान जिंक ने संगीत प्रेमियों को वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में बड़ी सौगात दी. देश के सबसे बडे वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल के छठे संस्करण का आयोजन झीलों के शहर उदयपुर में आयोजित होगा.
इस महोत्सव में पराग्वे, कोलंबिया, चिली, पनामा, इटली और भारत के 100 से अधिक प्रसिद्ध संगीतकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस आयोजन के हर संस्करण में देश-विदेश से बडी संख्या में संगीत प्रेमी आकर भाग लेते है.
फेस्टिवल के छठे संस्करण में हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर पहल कर मुख्य सहयोगी होगा. हिंदुस्तान जिंक के उदयपुर स्थित प्रधान कार्यालय में इस फेस्टिवल के संस्करण की औपचारिक घोषणा की गयी. साथ ही विश्व एवं भारतीय संगीत की पारंपरिक विरासत और संस्कृति संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए इस उत्सव के अयोजक सहर इंडिया के साथ तीन वर्षिय एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक और जिंक बिजनेस सीईओ अरुण मिश्रा और सेहर इंडिया संस्थापक संजीव भार्गव उपस्थिति थे.
इस मौके पर जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि कला और संगीत एक ऐसी भाषा है जो हमें सहिष्णु रहना, दूसरों का सम्मान करना, दयालु और विनम्र रहना और सौहार्दपूर्वक रहना सिखाती है. हिंदुस्तान जिंक और वेदांता ने हमेशा कला और संस्कृति को प्रोत्साहित और सहयोग किया है. इस मंच के माध्यम से हम युवा नवोदित प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने, सीखने और आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान कर प्रोत्साहित करना चाहते हैं. हमारा उद्देश्य उदयपुर को भारत की संगीत राजधानी बनाना है और यह इसी ओर एक कदम है.
इस बार के फेस्टिवल की मुख्य थीम राजस्थाान के लुप्त हुए संगीत वाद्ययंत्रों और परंपराओं का संरक्षण और प्रचार करना होगा, जिसमें भूले हुए संगीत वाद्ययंत्रों और उनके कलाकारों को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक मंच देकर पुनर्जीवित करना मुख्य ध्येय है. वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 युवा पीढ़ी को अपनी विरासत के अनुसरण के साथ ही सारंगी जैसे वाद्ययंत्रों के प्रति अपना रूझान बढ़ाने हेतु केंद्रित होगा.
सारंगी यूनेस्को द्वारा संरक्षित संगीत परंपरा है. इस संस्करण चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर और उदयपुर जिलों में स्थानीय प्रतिभाओं की खोज हेतु वेदांता टैलेंट हंट का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें गायन और वाद्ययंत्र प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.
Report- Avinash Jagnawat
यह भी पढ़ें- अरनिया गांव के निकट पैंथर ने किया हमला, महिला चिल्लाई, ग्रामीण दौड़ पड़े
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें