Bikaner news : 05 महिने की मासूम को फेंका नहर में , बीकानेर का मामला
Jan 22, 2023, 20:04 PM IST
Bikaner news : बीकानेर के छतरगढ़ (Chattargarh) से सामने आ रही बड़ी खबर , अज्ञात बाइक सवार ने 05 महिने की बच्ची (05 MONTH GIRL) को फेंका नहर में , छतरगढ़ पुलिस (Chattargarh Police)के जवानों ने बच्ची को नहर से बाहर निकाला लेकिन पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो चुकी थी , अज्ञात बाइक सवार की तलाश में करवाई गई नाकेबंदी, छतरगढ़ थाना क्षेत्र के IGNP की RD 585 की घटना