Churu News: चूरू एसपी ने सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में एक लाख 51हजार का भरा मायरा
Apr 22, 2024, 18:42 PM IST
Churu News: एसपी जय यादव की शालीनता एवं दरिया दिली उस वक्त देखने को नजर आई, जब उन्होंने अपने कार्यालय की सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज की माया बाल्मिकी की बेटी सरला के विवाह में मायरा भरा. एसपी द्वारा सफाई कर्मचारी का मायरा भरना जिले में ही नहीं प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. एसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने मिलकर एक लाख 51हजार का मायरा भरा. माया की बेटी को पुलिस कर्मियों द्वारा जरुरत का सामान भी उपलब्ध करवाया गया. सफाई कर्मचारी माया करीब 20 वर्षो से पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. देखिए वीडियो-