भजनलाल सरकार के 100 दिन! CM का कांग्रेस को खुला चैलेंज अपने किसी भी सरकार का काम देख लें, जुबान बंद हो जाएगी
Mar 31, 2024, 12:16 PM IST
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की सरकार के 100 दिन. सरकार पर 50 दिन सरकार बनाने और 50 दिन तबादलों में गुजारने के आरोप पर सीएम बोले - यह कांग्रेस (Congress) का खिसियानापन है. वह अपनी किसी भी सरकार के 100 दिन के कामकाज को देख लें. उनकी जुबान बंद हो जाएगी. पेपर लीक (Paper leak) मामले पर सख्त एक्शन को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा बोले. पेपर लीक में पूर्व सरकार के कुछ चहेते षड्यंत्रकारियों की भूमिका थी. कांग्रेस सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाये. सरकार बदली तो निष्पक्षता से कार्रवाई हुई. 63 अपराधियों को जेल भेजा. तकरीबन 70 हजार भर्तियां होंगी.