Independence Day: नोखा में निकाली गई 1000 फीट लंबी तिरंगा रैली, देशभक्ति नारों से गूंज उठा शहर
Aug 15, 2023, 21:01 PM IST
Independence Day: नोखा में आज देशभक्ति का जुनून बढ चढ़कर बोला. चारों ओर तिरंगा ही तिरंगा हवा में लहराता हुआ दिखाई दे रहा था. 1000 फीट लंबी तिरंगा पताका के साथ नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया. यह रैली जंभेश्वर चौक से रवाना होकर गांधी चौक, जैन चौक होते हुए शहीद स्मारक के समीप बाबा छोटू नाथ स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई. बीच रास्ते में तिरंगा रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा से लोगों ने स्वागत किया. देशभक्ति नारों से आसमान गुंजायमान रहा. देखिए वीडियो-