Churu News: मेडिकल स्टोर में घुसी 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस, शराब के नशे में धुत था ड्राईवर
Apr 30, 2024, 20:52 PM IST
Churu News: प्रसुताओं को प्रसव पीड़ा के दौरान घरों से लेकर नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने वाली राजस्थान सरकार की 104 जननी एक्सप्रेस का चालक ही अगर शराब के नशे में हो तो प्रसुताओं की जिंदगी कैसे सुरक्षित होगी. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सरदारशहर में सामने आया है जहां पर शराब के नशे में धुत 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के चालक ने शराब के नशे में धुत होकर पहले तो एंबुलेंस को मुख्य बाजार में दौड़ाया और आखिरकार एंबुलेंस गांधी चौक के पास एक घोड़ा गाड़ी से टकरा गई और 1 मेडिकल स्टोर में घुस गई. देखिए वीडियो-