Ayodhya: अजमेर पहुंचा 108 फीट लंबी अगरबत्ती का रथ, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा शहर
Jan 06, 2024, 14:59 PM IST
Rajasthan News: गुजरात से अयोध्या श्री राम मन्दिर के 108 फीट लंबी अगरबत्ती का रथ विजयनगर पहुंचा. भीलवाड़ा किशनगढ नेशनल पुलिस थाने के सामने आयोध्या श्री राम मन्दिर के लिए 108 फीट लंबी अगरबत्ती के रथ के दर्शन को जन सैलाब उमड़ा. बता दें कि गुजरात के वड़ोदरा के राम भक्त राम जन्मभूमि परिसर में रामलला को 108 फीट लंबी अगरबत्ती समर्पित करना चाहते हैं. अगरबत्ती को बनाने में करीब 8 महीने लगे. यह अगरबत्ती अयोध्या में 45 दिनों तक जलेगी. इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर तक के एरिया में इसकी खूशबू रहेगी. अगरबत्ती का वजन करीब करीब 3428 किलोग्राम वजनी है. देखिए वीडियो-