Tonk Lok Sabha: लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर! 110 वर्षीय बानो आपा ने किया मतदान
Apr 26, 2024, 18:36 PM IST
Tonk Lok Sabha: आज लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 110 वर्षीय बानो आपा ने अपने मत का उपयोग किया. लगभग पाँच पीढ़ियों से अपने मत का बानो आपा उपयोग करती आ रही है. आज धन्ना तलाई मतदान केंद्र पर अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने 110 वर्षीय बानो आपा का मतदान करवाया. देखिए वीडियो-