Snake Video : अँधेरे में शहंशाह की तरह निकला 12 फीट लंबा अजगर, गाड़ियों को देखकर भाग गया
Apr 21, 2023, 19:51 PM IST
Snake Video : बेलिमोरा-गनदेवी मार्ग पर सड़क पार करते एक विशालकाय अजगर का वीडियो वायरल हुआ है. कप्पई खली के भरवाडिया पूल के पास रात में एक विशालकाय अजगर सड़क पार करते देखा गया. गाड़ी की रोशनी और मूवमेंट से अजगर वापस खेत में चला गया. पूरे वीडियो को एक एनिमल सेविंग ग्रुप को रिपोर्ट किया गया था वीडियो में दिख रहा अजगर भारतीय अजगर प्रजाति का पाया गया. अजगर की लंबाई तकरीबन 12 फुट है. देखिए वीडियो-