13 साल के बच्चे ने कर दिया कमाल चुटकी में बना लेता है बड़ी बड़ी मशीनों का मॉडल
Jul 14, 2022, 10:24 AM IST
आपके अंदर कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है. ना ही उम्र ना ही अनुभव की जरूरत है. बस जरुरत है तो बस जुनून की.आज हम आपको ऐसे बालक से मिलवाते है . जो ग्रामीण क्षेत्र में रहने के बाद भी अपने बनाए मॉडल से बड़ो बड़ो को आकर्षित कर रहा है. 13 साल का मयंक कार, बस, ट्रैक्टर जैसी कई मशीनरी का बीस से ज्यादा हूबहू मॉडल बना चुका है.