Aniaml Fight : इंसानी बच्चे की तरह लड़ने लगे हाथी के 2 बच्चे, बीच बचाव के लिए आया हाथियों का परिवार
Apr 27, 2023, 22:52 PM IST
Aniaml Fight Video : IFS अधिकारी परवीन कासवान ने बेहद ही क्यूट वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जहां दो हाथी के बच्चे आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कासवान ने कैप्शन में लिखा, "जब चचेरे भाई लड़ते हैं, तो बड़ों को हस्तक्षेप करना पड़ता है." वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी के दो बच्चे लड़ रहे हैं और आखिरी में हाथी का पूरा परिवार आ जाता है. देखिए वीडियो-