राजस्थान में 2 गांव बन गए टापू, SDRF की टीम ने 5 जनों का किया रेस्क्यू
Aug 14, 2022, 14:46 PM IST
मध्यप्रदेश में इन दिनों हो रही अच्छी बारिश के चलते बारां जिले से होकर गुजर रही पार्वती व परवन नदी उफान पर है. पार्वती नदी के उफान पर होने से हनोतिया व गुगलहेड़ी गांव टापू बने हुए हैं. शनिवार को हनोतिया निवासी प्रियंका बेरवा, शिवानी बैरवा को कॉलेज परीक्षा के लिए तथा ललिता को तबियत खराब होनेके कारण दिखाने के लिए बारां जाना था. लेकिन नदी पुलिया पर उफान पर होने के कारण नहीं जा पा रहे थे, कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुचे. एसडीआरएफ की टीम ने 5 जनों का रेस्क्यू किया .