21 फीट की हनुमान गदा पहुंची पाली, तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत
Jul 03, 2024, 14:18 PM IST
Rajasthan, Pali News: उदयपुर से निकला हनुमान गदा रथयात्रा सोमवार को पाली पहुंची तो 21 फीट की अष्टधातु से बनी हनुमान गदा देख लोग रोमांचित हो उठे, वहीं जिला मुख्यालय पर नगर वासियों ने इस विशाल हनुमान गदा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया साथ ही महिलाओं ने गदा की पूजा की और आरती उतारी, देखें वीडियो