Jaipur News: नाहरगढ़ फोर्ट में घूम रहे 3 तेंदुए, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जवान तैनात
Jun 02, 2024, 14:42 PM IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर के नाहरगढ अभयारण्य जंगल के बीचों बीच स्थापित नाहरगढ फोर्ट में पिछले दिनों 3 लेपर्डर्स का मूवमेंट देखा गया. नाहरगढ फोर्ट में हजारों की तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों का आवागमन रहता है. नाहरगढ फोर्ट में पर्यटक जयपुर को तो निहारते ही साथ ही आरटीडीसी के पडाव रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट फूड का भी लुफ्त उठाते है. ऐसे में पडाव रेस्टोरेंट आने वाले पर्यटकों पर लेपर्ड के हमले की घटना नहीं हो उसी को लेकर जी मीडिया ने खबर प्रसारित की थी. खबर के बाद राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने नाहगरढ फोर्ट स्थित पडाव रेस्टोरेंट के आसपास टैफ के जवान और कार्मिकों की सुरक्षा बढाई.