King Cobra: तेज गर्मी के कारण गमलों के पीछे छिपा मिला साढ़े 4 फीट लंबा कोबरा सांप
May 29, 2024, 16:12 PM IST
King Cobra Video: राजसमंद के गणेश नगर के रविंद्र सिंह के घर की बालकनी में रखे ग़मलो के पीछे छिपा साढ़े 4 फ़ीट लम्बा कोबरा सांप दिखने पर परिवार के सदस्य भयभीत हो गए. इस पर परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी. सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत अपनी के सदस्यों के साथ मोके पर पहुंचे और देखा कि सांप घर के अंदर बालकनी में रखे पौधो के गमले के पीछे छिप कर बैठा था. ऐसे में टीम ने सावधानी पूर्वक सांप का रेस्क्यू कर उसे प्लास्टिक के डिब्बे मे बंद किया और वन विभाग के वनरक्षक किशन गायरी को सूचित कर पुनः जंगल मे छोड़ा. देखिए वीडियो-