Rajsamand News : स्कूल हॉस्टल में आ गया पांच फीट लंबा कोबरा सांप
Dec 16, 2022, 19:05 PM IST
Udaipur News : राजसमंद जिला मुख्यालय पर नवोदय विद्यालय में बने अध्यापक के होस्टल में आज एक कोबरा सांप ( Cobra Snake ) घुस आया. सांप घुसने से वहां पर अफरा तफरी मच गई. विद्यालय के स्टॉफ से पीपरड़ा के वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को इसकी सूचना दी. जिस पर नवीन गहलोत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. देखिए वीडियो (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)