श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक मिले हेरोइन के 5 पैकेट, BSF ने जोधपुर NCB को दी सूचना
Jan 10, 2023, 12:00 PM IST
श्रीगंगानगर भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक के खेत में बीएसएफ ( BSF ) को 5 पैकेट हेरोइन (Heroin packets found near India Pakistan border) मिली है. इसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है. किसान की सूचना पर बीएसएफ ने हेरोइन जब्त कर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है. ये संभवतया पाक तस्करों द्वारा हेरोइन भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल BSF ने जोधपुर NCB को सूचना दे दी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)