Shani Jayanti: आ रही है शनि जयंती, शनि की वक्र दृष्टि से बचना है तो इस दिन न करें ये गलतियां
May 04, 2024, 13:10 PM IST
Shani Jayanti Kab Hai: 6 जून, 2024 को (Shani Jayanti Date) शनि जयंती मनाई जाएगी. पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि देव सूर्य (Surya Dev) के पुत्र हैं. मान्यता है कि शनि देव कर्म फल दाता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती के दिन भक्त शनि देव का व्रत करते हैं. शनि जयंती का शुभ मुहूर्त (Shani Jayanti Shubh Muhurat) कब से कब है. शनि जयंति के दिन क्या नहीं करना चाहिए. देखिए वीडियो-