75th Republic Day: कर्तव्य पथ पर `नारी शक्ति` का जलवा, महिला जांबाजों ने किया मोटरसाइकिल मार्च
Jan 26, 2024, 13:46 PM IST
75th Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार पहली बार भारत की नारी शक्ति पूरे कर्तव्य पथ पर छाई.. अब कर्तव्य पथ पर बहु प्रतिक्षित मोटरसाइकिल मार्च निकल रहा है. इस बार मोटरसाइकिल मार्च के जरिए भी नारी शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है. CRPF, BSF और SSB की महिला कर्मी मोटरसाइकिल प्रदर्शन के दौरान साहसिक करतब दिखाकर देश की नारी शक्तिका प्रदर्शन करेंगी, देंखे वीडियो