7th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 3-3 तोहफे, उलटी गिनती शुरू
Jan 21, 2023, 20:49 PM IST
7th Pay Commission: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों (Central employee) को मिलने वाले हैं कई सारे इनाम , मीडिया (Media) में आ रही खबरों के मताबिक 1 मार्च 2023 को कैबिनेट (Cabinate meeting) की होने वाली बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला हो सकता है , अगर ऐसा होता है कि 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी (Salary)और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन (Pension)मिल सकता है