9 Years Of PM Modi : देश ही नहीं विदेशों में भी बरकरार है `मोदी मैजिक` , 9 सालों में वो काम जिसने बदल डाली तस्वीर
Jun 02, 2023, 06:39 AM IST
9 Years Of PM Modi : केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. पीएम मोदी सरकार 2.0 की 9वीं सालगिरह 26 मई को मनाई गई है. इन 9 सालों में पीएम मोदी सरकार हर बार फ्रंट फुट पर ही दिखी है चाहे वो कोविड हो या फिर पुलवामा अटैक या राजनीतिक खींचतान. हर परिस्थती में मोदी सरकार को कमान थामे ही देखा गया है. देखिए वीडियो-