9 Years Of PM Modi : नवरात्रि के 9 रूप और पीएम मोदी के 9 साल का क्या है कनेक्शन
Jun 02, 2023, 00:22 AM IST
9 Years Of PM Modi : देवी मां की भक्ती से लेकर केदारनाथ में तपस्वी तक, चेहरे पर तेज से लेकर सौम्य स्वभाव तक, ये तस्वीरें ही मोदी को मोदी बनाती है.ये बताती है कि मोदी जैसा दुनिया में कोई नहीं. जिस मोदी की वाणी में दुश्मनों के लिए तीखापन है. तो उन्हीं मोदी के माथे पर चंदन का तिलक, हाथों में रुद्राक्ष की माला,और पूरे मन से पूजा अर्चना का भाव. ये वही मोदी है जो शिव के धाम में तपस्वी, गंगा माता की चरणों में भक्त तो संसद में विपक्ष के लिए रुद्रावतार धारण कर लेते हैं. आइए देखते हैं नवरात्री के 9 रुप और पीएम मोदी के 9 साल का क्या है कनेक्शन