Health News: 94 साल के बुजुर्ग ने बताया जिंदगी जीने का सीक्रेट, डॉक्टर ने शेयर किया वीडियो
Nov 11, 2023, 17:31 PM IST
Health News: 94 साल के बुजुर्ग ने जिंदगी जीने का ऐसा राज बताया कि डॉक्टर भी वीडियो शेयर करने से नहीं रोक पाए. वीडियो एक्स यूजर (@DrParulSharma1) ने शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि 94 साल के बुजुर्ग व्यक्ति से जब डॉक्टर ने फिटनेस सीक्रेट पूछा. तो अंकल ने कहा- सादा भोजन, सादा विचार. देखिए वीडियो-