Hanumangarh News : 14 साल की बालिका का दिनदहाड़े अपहरण, CCTV वीडियो
May 06, 2023, 18:21 PM IST
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में डबली राठान गांव से बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है. बालिका के अपहरण का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने अजमेर से बालिका को दस्तयाब किया. अपहरणकर्ता को भी अजमेर से दस्तयाब किया. दोनों को अजमेर से लेकर हनुमानगढ़ रवाना हुई पुलिस. ग्रामीण कल से डबली राठान में धरने पर बैठे हैं . कल दिनदहाड़े कार में 14 वर्षीय बालिका को अपहरण कर ले गए थे