Lok Sabha Elections 2024: BAP के उम्मीदवार राजकुमार रोत- `संविधान विरोधी पार्टी को जनता खुद खत्म करेगी`
Apr 23, 2024, 10:48 AM IST
Rajasthan lok sabha election 2024: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार राजकुमार रोत कहते हैं, "बीजेपी के बड़े नेता बयान दे रहे हैं कि उन्हें '400 पार' चाहिए और संविधान बदलना चाहिए। संविधान देता है समाज के सभी वर्गों को सम्मानजनक स्थान...जनता ऐसे दलों को खत्म कर देगी...संविधान ने जनता को वोट की ताकत दी है...