Urfi Javed : गुलाबी साड़ी, मांग में टीका, उर्फी का ये लुक देख नफरत करने वाले भी प्यार में डूबे
Apr 08, 2023, 17:21 PM IST
Urfi Javed : उर्फी जावेद के नए लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस बार वो कोई अतरंगी ड्रेस में नजर नहीं आई. बल्कि इस बार उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी रखी थी. उनका साड़ी लुक देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए. उर्फी जावेद ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहन रखा था. साथ ही बिकिनी ब्लाउज मैच किया. इस बार मांग टीका भी उर्फी जावेद ने लगा रखा था. देखिए उर्फी जावेद का नया लुक. देखिए वीडियो-