Rajsamand News : राजसमंद के भीम में बस और पेट्रोल से भरे हुए टैंकर की आपस में भिड़ंत
Feb 26, 2023, 13:18 PM IST
Rajsamand News : राजसमंद के भीम में देवगढ़ थाना इलाके के शंकरगढ़ में ट्रेवल्स बस और पेट्रोल से भरे हुए टैंकर की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पेट्रोल से भरे टैंकर में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बस और टैंकर में भिड़ंत के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. बस में कुछ सवारियों के मामूली चोटें आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.