बांसवाड़ा में बह गई 10 लाख की पुलिया दो साल पहले ही बनी थी
Jul 21, 2022, 17:38 PM IST
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के बोरवानिया से कुम्हारिया गांव को जोड़ने वाला सीसी पुलिया दूसरी बरसात नहीं झेल सका. पीछे से आ रहे पानी के तेज बहाव के बीच पुलिया महज 10 सेकंड में बह गया. पुलिया बहने के अंदेशे के बीच लोग यहां पर जुटे थे. गनीमत रही कि इस पानी के बीच कोई वाहन सवार पुलिया पर नहीं था.