सांड से टकराने के बाद पेड़ से टकराई मिनी बस, 13 लोगों की मौत
Nov 23, 2019, 23:42 PM IST
नागौर में आवारा मवेशी मुसाफिरों के लिए नासूर बनते जा रहे हैं। कुचामन सिटी में आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में भीषण हादसा हो गया..। जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए..। ये हादसा उस वक्त हुआ..जब महाराष्ट्र के लोग मिनी बस में सवार होकर हरियाणा जा रहे थे।