बारिश में सड़कों पर थिरका महिलाओं का ग्रुप
Jun 21, 2022, 21:48 PM IST
बारिश (Monsoon) के मौसम में घुमना फिरना बहुत से लोगों को अच्छा लगता है. इस सुहाने मौसम में एक वीडियो मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आयुक्त ने शेयर किया. वीडियो में देख सकते हैं कि महिलाओं का एक ग्रुप जुंबा डांस (Jumba Dance) कर रहा है. वीडियो नरीमन प्वाइंट (Nariman Point) मुंबई का है. डांसिग के साथ साथ ये ग्रुप लोगों को फिट रहने का मंत्र भी दे रहा है