सरिस्का के जंगल में दिखा शानदार नजारा, जब आमने-सामने हुए युवराज भैंस

Aug 03, 2022, 18:07 PM IST

A spectacular view was seen in the forest of Sariska, when Yuvraj buffalo came face to face अलवर में लगातार हो रही बारिश के कारण सरिस्का का जंगल हरा भरा दिखने लगा है... जंगल हरा होने के कारण वन्यजीवों को भी काफी फायदा होने लगा है... इन दिनों सरिस्का में पर्यटको पर बैन लगा हुआ है..... मानव दखल नहीं होने के कारण वन्य जीव आसानी से घूम फिर रहे है... ऐसे में बाघ ST-21 की मॉनिटरिंग कर वनकर्मी को एक शानदार नजारा देखने को मिला... युवराज ST-21 और भैंस आमने-सामने हो गए... यS नजारा देखकर वन्य कर्मी के हाथ-पैर फूल गए... लेकिन बाद में युवराज ST-21 वापस जंगल में चला गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link