Jaisalmer News: जैसलमेर में खेत में लगे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से युवक की हुई मौत
Jan 10, 2023, 14:24 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के फलसूण्ड के निकटवर्ती केसूम्बला हरचंद की ढाणी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिलांतर्गत गिड़ा थानाक्षेत्र के केसूम्बला गांव स्थित हरचंद की ढाणी में सोमवार की शाम को खेत मे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान ढाणी निवासी युवक महेन्द्र पुत्र मदरूपाराम उम्र 33 वर्ष ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी को ठीक करने का प्रयास कर रहा था. जिसे करंट का झटका लगा तथा वह दूर जाकर अचेतावस्था में गिर पड़ा. परिजन उसे तत्काल फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।