Aaj ka rashifal : महादेव की कृपा से मेष, मिथुन और कन्या राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार सिंह , कर्क, तुला को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

Mar 06, 2023, 08:09 AM IST

Aaj Ka Rashifal 03 March : कैसा रहेगा आपका दिन , सोमवार का दिन भगवान शंकर को समपर्ति होता है. आज राजस्थान(rajasthan) में कई जगहों पर होलिका दहन(holkiya dahan) भी किया जाएगा. वहीं ग्रह नक्षत्रों(asatrology) की चाल के चलते कुछ राशियों(zodiac sign) के लिए दिन शुभ रहेगा , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा , कार्यक्षेत्र में तालमेल बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है वृषभ राशि दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है ,बुजुर्गों से आज्ञा लेकर काम को करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा मिथुन राशि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग सावधानी बरतें ,जल्दबाजी में कोई फैसला लिया, तो इससे समस्या हो सकती है , धन लाभ मिलता दिख रहा है कर्क राशि घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा , वाणी मधुर रखें और व्यवहार भी , करीबी विश्वास तोड़ सकते हैं सिंह राशि मान सम्मान में वृद्धि होगी , भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, कोई मेहमान घर आ सकता है कन्या राशि कानूनी मामले आपके पक्ष में रहेंगे. परिवार की समस्याओं को बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें तुला राशि पारिवारिक रिश्तों में आप मधुरता बनाए रखें , आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचें वृश्चिक राशि धन-धान्य में वृद्धि होगी , परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे. धनु राशि भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है , पैतृक संपत्ति संबंधित मामला सुलझ सकता है मकर राशि स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी.जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचे. जीवन शैली में भी सुधार आएगा कुंभ राशि दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा है मीन राशि मेहनत और लगन से काम करने का दिन है ,कार्यक्षेत्र में लोगों और अधिकारियों का भरोसा जीत जाएंगे

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link