Aaj Ka Rashifal 08 March: मिथुन, वृषभ, कन्या समेत इन राशि वालों के सुख के साधनों में होगी वृद्धि, सिंह राशि को मिलेगा प्रेमी
Mar 08, 2023, 08:20 AM IST
Aaj Ka Rashifal 08 March : कैसा रहेगा आपका दिन , हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन लोग विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. आज राजस्थान (Rajasthan) में भाई दूज ( Bhai Dooj ) का त्योहार मनाया जा रहा है.. वहीं ग्रह नक्षत्रों(asatrology) की चाल के चलते कुछ राशियों (zodiac sign) के लिए दिन शुभ रहेगा , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि: नौकरी में सराहना होगी. जल्दबाजी ना करें. वृषभ राशि: पुराना रोग फिर परेशान कर सकता है मिथुन राशि: परिवार में झगड़ें हो सकते हैं. नौकरी में उन्नति और निवेशादि करने का मन होगा. कर्क राशि : आज वाणी पर काबू रखें. बिजनेस की परेशानी दूर होगी. सिंह राशि : गुड न्यूज वाला दिन है. संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता होगी.