Aaj ka Rashifal : कर्क राशि दोपहर में आने वाली है परेशानी, देखिए आज का राशिफल
Feb 27, 2023, 08:42 AM IST
Aaj ka Rashifal, 27 February : वृषभ को व्यापार में लाभ मिलेगा. मिथुन राशि पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. कर्क राशि दोपहर में पेट दर्द की समस्या हो सकती है. सिंह राशि पिता या भाई के साथ अवरोध रहेगा. कन्या राशि जमीन या शेयर में निवेश कर सकते हैं. तुला राशि आज आपकी खुशी ही आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. वृश्चिक राशी प्रेम में धोखा मिल सकता है. देखिए मेष से मीन तक आज का राशिफल