Aaj ka rashifal : लक्ष्मी मां की कृपा से वृषभ राशि को होगा धन लाभ , मेष, वृष, मिथुन राशि जरा संभल कर
Mar 03, 2023, 08:14 AM IST
Aaj Ka Rashifal 03 March : कैसा रहेगा आपका दिन , शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समपर्ति होता है. मां लक्ष्मी की कृपा से मेष राशि वालों को मान सम्मान मिलेगा वहीं तुला के आय के साधनों में बढ़ोत्तरी होगी , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी ,थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है, आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे वृषभ राशि परिवार में सुख शांति रहेगी , नयी नौकरी का ऑफर आ सकता है , लेकिन भागदौड़ ज्यादा होगी मिथुन राशि नौकरी में प्रमोशन होगी , सेहत को लेकर चिंता करें , भवन सुख मिलेगा ,बेकार का खर्च हो सकता है कर्क राशि नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है , वाहन सुख में कमी आ सकती है ,धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सिंह राशि ऑफिस में झगड़ें से दूर रहें , आलाधिकारियों से बना कर रखें ,नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है कन्या राशि सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे , भागदौड़ ज्यादा होगी , ऑफिस में काम ज्यादा होगा. तनाव ना लें तुला राशि परिवार में मान सम्मान होगा ,बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी ,आय में बढ़ोत्तरी होगी ,पेट की समस्या हो सकती है वृश्चिक राशि बिजनेस में फायदा होगा ,नौकरी के लिए दूसरी जगह जाना होगा ,धार्मिक कार्यों में परेशानी आ सकती है धनु राशि अटके काम पूरे होंगे. कानूनी मामलों को निपटारा होगा मकर राशि नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बेहतर है. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं कुंभ राशि कहीं रूपए फंसे हैं तो आज मिल सकते हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्चा में थोड़ा टाइम खुद के लिए भी निकालें मीन राशि बिजनेस बढ़ेगा और फायदा होगा ,माता की सेहत का ध्यान रखें ,बजट बिगड़ सकता है