Aaj ka rashifal: कुंभ राशि को आज करियर में मिलेगी सफलता , निवेश का होगा लाभ और मकर राशि वालों के प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल
Oct 10, 2022, 08:28 AM IST
Aaj ka rashifal: जानिए आज कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल ? मेष राशि विवाह की प्रतीक्षा में है तो आज के दिन मामा पक्ष की ओर से किसी अच्छे रिश्ते का सुझाव आ सकता है. वृषभ राशि हो सके तो आज के दिन किसी प्रकार के भारी वजन को उठाने से बचे मिथुन राशि ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे. कर्क राशि घर के किसी काम से बाहर जाना होगा जो आपके करियर के लिए भी अच्छा रहेगा सिंह राशि यदि आप पहले से ही किसी खेल में प्रवीण है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी कन्या राशि यदि आप विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ कुछ नए पलों का अनुभव करने को मिलेगा. तुला राशि यदि पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो आज के दिन डॉक्टर से एक बार चेकअप जरुर करवा ले वृश्चिक राशि यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे. धनु राशि मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और आत्म-विश्वास में भी वृद्धि होगी. मकर राशि दिन की शुरुआत आपके परिवार के लिए अच्छी रहेगी कुंभ राशि कॉलेज के छात्र खेलकूद में रुचि लेंगे और उसमे अपना करियर बनाने का विचार करेंगे. मीन राशि आपकी अपने बच्चों से किसी बात को लेकर कहासुनी होगी और आप उन पर क्रोध भी करेंगे