Aaj Ka Rashifal कन्या और धनु राशि के लिए शुभ दिन , धनु, मकर राशि को मिल सकती है कोई अच्छी खबर

Sep 16, 2022, 08:19 AM IST

Aaj Ka Rashifal Auspicious day for Virgo and Sagittarius, Sagittarius, Capricorn can get some good news आज का राशिफल जानने के लिए देखें ZEE Rajashthan की website, हम आपके लिए रोज लाते हैं राशिफल इस वीडियो के जरिए आपको मिलेंगी सारी राशियों से जुड़ी हुई जानकारी मेष राशि कुछ क्षेत्रों से असफलता हाथ लग सकती हैं, जिससे मन में निराशा का भाव जागृत होगा वृषभ राशि उग्रता बढ़ सकती हैं और क्रोध पर नियंत्रण नहीं रहेगा. दोस्तों के साथ मतभेद सामने आएंगे. मिथुन राशि कुछ दिनों से मन में किसी बात को लेकर बेचैनी चल रही थी, तो वह आज के दिन समाप्त हो जाएगी. कर्क राशि नसों और मांसपेशियों से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती हैं. सिंह राशि व्यापार में प्रगति देखने को मिलेगी. रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे. कन्या राशि आकस्मिक धन लाभ मिलने के संकेत हैं. पैसों का निवेश कर रखा है तो वहां से लाभ मिलेगा. तुला राशि कॉलेज के दोस्तों के साथ मिलकर कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं वृश्चिक राशि किसी चीज़ का लालच होगा. उसे पाने के लिए कुछ ऐसे काम किये जा सकते हैं जो अनुचित होंगे. धनु राशि दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. मकर राशि शारीरिक स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन काम का बोझ अत्यधिक कुंभ राशि भाई या बहन को लेकर कोई अच्छी सूचना मिलेगी. उनकी कोई नयी नौकरी लग सकती हैं या परीक्षा में अच्छे अंक आ सकते हैं. मीन राशि व्यापार में प्रतिद्वंद्वियों के कारण खीझता का भाव उत्पन्न हो सकता हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link